Actor Firoz Khan को अमिताभ बच्चन के हमशक्ल भी कहा जाता है. Firoj Khan टीवी के सबसे पसंदीदा शो “भाभी जी घर पर हैं” उसमें उन्होंने काम किया है. सबके दिलों पर राज करने वाले थे Firoz Khan आज हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई. बॉलीवुड में शोक की दौड़ छा गई है Firoz Khan भाभी जी घर पर है टीवी शो में मिमिक्री किया करते थे. उनके मिमिक्री से पूरे ऑडियंस खुश हो जाती थी. यह उदास लोगों को भी हंसा देते थे. Firoz Khan की निधन को लेकर पूरा बॉलिवुड और भारत के लोग बहुत ही ज्यादा उदास है.
कौन है Actor Firoz Khan
Firoj Khan बॉलीवुड में एक्टर थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन जिसे बिग बी के नाम से जाना जाता है. उनकी मिमिक्री कर फेमस हुए क्योंकि फिरोज खान अमिताभ बच्चन के हमशक्ल की तरह दिख रहे थे. Frozen Khan शक्तिमान में भी काम किया है और उसके बाद सबसे मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है इसमें भी काम किया है. यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे. यह सभी एक्टर की मिमिक्री किया करते थे उनकी मृत्यु आज हो गई है हार्ट अटैक आने की वजह से.
Firoz Khanकी मृत्यु कहां हुई
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार Firoz Khan अपने गांव बुडाऊ यूपी में रहते थे. बताया जा रहा है कि Firoz Khan 4 May, 2024 को अपने यहां मतदान उत्सव में अपनी परफॉर्मेंस दी थी. 23 May, 2024 को अपने गांव में ही उन्होंने आखिरी सांस ली और हार्ट अटैक की वजह से उनकी आज निधन हो गई जो बहुत ही शौक पूर्ण है.
Firoj Khan इंडियन टीवी एक्टर थे उन्होंने बहुत सारे टीवी शोज में काम किए हैं जैसे कि शक्तिमान, भाभी जी घर पर है, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर है. यह सभी काफी पॉपुलर टीवी सोच रहे हैं और इन सभी टीवी शोज में फिरोज खान बखूबी अपना मिमिक्री किया है, सभी ऑडियंस को हंसाया है.
इतना ही नहीं इन्होंने सिंगर अदनान सामी के पॉपुलर सॉन्ग में भी अपना रोल निभाया है
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे Firoz Khan
ऐसा बताया जा रहा है कि Firoz Khan की सफलता टीवी सोच के वजह से नहीं बल्कि इन्होंने बड़े-बड़े एक्टर की मिमिक्री की है उसके वजह से इनको इतना नाम मिला है. फिरोज खान ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की है और अमिताभ बच्चन की तरह फिरोज खान दिखते थे, तो इससे उनका और ज्यादा पहचान मिली. ऐसा कहा जाने लगा कि अमिताभ बच्चन के हम शक्ल है Firoz Khan अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में डबल रोल भी प्ले किए हैं Firoj Khan. Firoz Khan न केवल अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की है बल्कि शाहरुख खान, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे बहुत बड़े एक्टर की मिमिक्री किया करते थे.
Firoz Khan की मृत्यु होने के बाद उनके सभी फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं.