1. अगर आप Share Market में अपना पैसा Invest करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पैसे को किसी Company के IPO में निवेश करें। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि सबसे अच्छा IPO कौन सा है। और आप किस IPO में निवेश कर सकते हैं। अभी एक कंपनी की IPO LAUNCH होने वाली है जिसका नाम है “TGIF AGRIBUSINESS IPO Launch होने वाली है। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपको निश्चित रूप से लाभ होगा। किसी कंपनी की आईपीओ खरीदने से आपको जितने भी पैसे निवेश करने होते हैं, उसमें थोड़ा समय लगेगा। आपको 5% – 30% लाभ हो सकता है। दोस्तो ये Share Market है इसमें Profit के साथ-साथ आपको Loss भी हो सकता है। अगर आप Analysis से किसी आईपीओ में पैसा निवेश करें तो लाभ जरूर होगा। किसी भी आईपीओ को खरीदने के लिए आपको एक Tradind Account की जरूरत पड़ेगी जो कि आप Groww, Angel One, Upstock Etc. पर अकाउंट फ्री में बना सकते हैं।
2. TGIF AGRIBUSINESS के IPO में निवेश करने के लिए DATE जारी कर दी गई है। इस DATE के बीच में आप अपना पैसा इस आईपीओ में लगा सकते हैं। इस आईपीओ को खुलने का समय 8 May, 2024 है और बंद होने का समय 10 May, 2024 है, इस समय के बीच में आप निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ का Issue Price एक Share का 93 रुपये है। मतलब एक शेयर का दाम 93 रूपये है। आईपीओ में पैसे निवेश करना है तो इसमें बहुत अधिक निवेश होता है। TGIF AGRIBUSINESS IPO के 1 LOT में 1200 शेयर होते हैं। मतलब कि आप इस कंपनी के 1200 शेयर के मालिक बन गए। एक लोट ख़रीदे में 111,600 रुपये लगेंगे। जब आप इस आईपीओ में निवेश कर देंगे तो आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा अगर आपके नाम पर आईपीओ Allot हो गया तो आप इस आईपीओ से लाभ कमा सकते हैं। हां कभी-कभी आप नुकसान में जा सकते हैं। इस आईपीओ का Result 13 May, 2024 को आएगा और आप अपने ट्रेडिंग खाते में लॉग इन कर देख सकते हैं।
3. ये Agriculture Company है और ये ज्यादा फलों और सब्जियों का बिजनेस करती है। ये कंपनी खेतों में फलों और सब्जियों की खेती करती है और फसल होने के बाद मार्केट में सप्लाई देती है। इस कंपनी के हिस्से में 110 एकड़ से भी ज्यादा खुद की जमीन है और यह सारी जमीन पिंडवाड़ा तहसील में 3 गांवों में आती है जिनका नाम है अजारी, कासिंद्रा और कोजरा है। बतादें कि ये सभी गांव भारत के राजस्थान राज्य में हैं। और ये तीन गांव की जमीन को पट्टे पर दी गई इनके द्वारे निरज छगनराज गेमावत, विपिन मोहरिर, रचना गेमावत और निरज छगनराज गेमावत एचयूएफ। अगर हम रिपोर्ट की माने तो ये कृषि कंपनी पिछले सालों से काफी मुनाफे में चल रही है। इसमें निवेश करने में Loss का Percentage बिल्कुल ना के बराबर है।
4. इस कम्पनी का मुख्य उपज अनार है। इस फलों से कंपनी का Total 95% Revenue Generate होता है। कंपनी फल के अलावा ड्रैगन फ्रूट्स और सागवान के पेड़ की खेती भी करती है और इससे कंपनी का कुल राजस्व उत्पन्न होता है। Grey Market Premium 0 रुपये था जिसका मतलब है कि इस कंपनी का शेयर 93 रुपये पर शेयर मार्केट में ट्रेड करेगी और इसमें कोई भी प्रीमियम में डिस्काउंट नहीं होगी। ये जितनी भी सारे विश्लेषण किया है मैंने वो सभी investigate.com के जितने भी सारे विश्लेषक उनके द्वारा इसको विश्लेषण किया गया है। तो आप इस आईपीओ में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।
दोस्तो, आपको पोस्ट कैसी लगी हमें Comment करके बता सकते हैं और नीचे दिए गए Posts को Explore कर सकते हैं।
पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद !