ADHD Disorder क्या है : Fahad Faasil है इससे पीड़ित

Actor Fahad Faasil Updates: अभी इंडिया में साउथ फिल्मों की दौड़ चल रही है. जिसमें साउथ के सुपरस्टार एक से एक फिल्म में अपने किरदार निभा रहे हैं और यह फिल्म सुपरहिट भी होती जा रही है. साउथ के फिल्मों की कहानी रियल घटनाओं के ऊपर आधारित रहती है. अभी 2 साल पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा आई थी. जो पूरे भारत में तहलका मचा दी थी. यह फिल्म खूब कमाई थी इस फिल्म को विदेशों में भी बहुत ही रुचि से देखी गई थी. लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि मैं पुष्पा फिल्म की बात क्यों कर रहा हूं. दरअसल पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ जो पुलिस वाला था. वह उस मूवी का विलेन था. उस विलन का नाम है Fahad Faasil इनके बारे में न्यूज़ यह आ रही है इनको ऐसी बीमारी हो गई है जिसे शायद यह पुष्पा 2 में अपनी विलेन रोल न निभा पाए.

कौन है Fahad Faasil

Credit: Google 

पुष्पा में विलेन रोल निभाने वाले Fahad Faasil उनके बारे में न्यूज़ यह आ रही है कि उन्हें बहुत बड़ी बीमारी हो गई है. जिसके वजह से शायद अब वह अगली फिल्म ना कर पाए. Fahad Faasil मलयालम फिल्मों में अपनी विलेन रोल निभाते हैं और इनसे इनकी पहचान पूरे मलयालम इंडस्ट्री में है. इनके सुपरहिट होने का कारण अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रही है. जिसमें इन्होंने विलन का रोल निभाया है और सभी दर्शक इन्हें जानते है.

क्या हुआ है Fahad Faasil को

फिलहाल Fahad Faasil की फिल्म आवेशम सिनेमा घर में चल रही है. जिसके चलते वह काफी चर्चा में है. लोगों ने आवेशम फिल्म काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दे कुछ साल पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में भी इन्होंने विलन का रोल निभाया था. जिसके कारण सभी लोग इन्हें जानते हैं. फिल्म से जुड़ी Fahad Faasil के साथ बातें हो रही थी और Fahad Faasil ने अपने बीमारी के बारे में खुलासा किया. Fahad Faasil ने यह बताया कि उन्हें ADHD नाम की बीमारी हो गई है, उम्र अभी 41 वर्ष है.

Credit: Google

Fahad Faasil एक स्कूल में जाते हैं वहां कोई इवेंट थी. वह स्कूल स्पेशली दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई गई है. Fahad Faasil ने उन बच्चों से बात करते हुए यह खुलासा किया कि ADHD नाम की डिसऑर्डर  से  41 के उम्र में  पीड़ित रहे हैं Fahad Faasil ने बच्चों से यह पूछा क्या इस डिसऑर्डर का कोई इलाज है. तो बच्चों ने जवाब देते हुए कहा कि अगर बचपन में इसे इलाज कराया जाए तो यह ठीक होना संभव है. लेकिन इस उम्र में इसकी कोई इलाज नहीं है.

Fahad Faasil ने यह बच्चों के सामने खुलासा किया कि डॉक्टर ने मुझे इसी उम्र में इस डिसऑर्डर का शिकार बताया है.

क्या होता है ADHD Disorder

ADHD का फुल फॉर्म होता है ATTENTION DEFICIT HYPERACTIVITY DISORDER. आमतौर में यह बच्चों की 5 से 9 वर्ष के उम्र में होती है और बाद में 9 वर्ष से 15 वर्ष के उम्र में यह डिसऑर्डर देखने को मिलती है. यही उम्र बच्चों की ग्रोथ का होता है और इसी स्टेज में यह डिसऑर्डर बच्चों को परेशान करते हैं और उनके ग्रोथ में भी रुकावट डालते हैं. इस स्थिति में बच्चे अपना ध्यान एक तरफ एकत्रित नहीं कर पाते हैं. वह ज्यादा बदमाशियां करते फिरते हैं उन्हें किसी भी काम में मन नहीं लगता है. उनसे सुधार एक जगह बैठना भी पसंद नहीं होता है. ऐसे में गार्जियन बच्चों को डांटते हैं. लेकिन देखा जाए तो यह एक तरह की बीमारी है जो गार्जियन के डांटते से ठीक नहीं होगी बल्कि इसका सही इलाज करने से डिसऑर्डर ठीक होती है.

Leave a Comment