Maruti Suzuki Launch करने वाली New Car : Price सुन के होस उड़ जाएगा |

1. जिसको भी एक नई car की तलाश है तो वह बिल्कुल सही Post पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं एक Brand New Car जो आपके बजट में होगी। देखिए भारत एक बहुत ही बड़ा देश है और यहां जितनी भी जनसंख्या है, चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी चाहते हैं कि उनके पास एक अच्छी कार हो जो कि सस्ती भी हो। ताकी उन्हें कार खरीदने में कोई दिक्कत भी न आए, मतलब कि आर्थिक तंगी न आए।

Credit : Google

Maruti Suzuki एक नई सस्ती कार लेकर आई है जिसकी Staring Price 6.45 लाख रुपये है। एक रिपोर्ट की मानें तो अभी के समय में भारत में बहुत से सस्ती कार लॉन्च होने वाली है क्योंकि ऑटोमेकर ने 1449 करोड़ रुपए का निवेश करके Hatchback Car निर्माण करने का फैसला किया है। इसलिए अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छे अवसर हैं।

2. Maruti Suzuki का एक कार है जो India में बहुत दिनों से चलती आ रही है जिसका नाम है Maruti SuzukiSwift ।

जिसे इंडिया में सब जानते है लेकिन मैं आपको ये Swift लेने की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि Maruti Suzuki ने इस Swift को फिर से Re-energize करने वाली है।

मतलब यह कि कंपनी Swift को दोबारा Launch करेगी, उसमें नए-नए Features डालेगी, Engine Technology में बदलाव करेगी। अगर एक लाइन में कहा जाए तो कंपनी इस कार को आधुनिक बनाने वाली है और आपको वह कार सिर्फ 6.45 लाख रुपये में मिलने वाली है।

Credit : Google

MD एवं CEO हिसाशी ताकेउची के अनुसार। कंपनी चाहती है हम फिर से छोटी कार को सक्रिय करें। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि हम स्विफ्ट की New Generation की Techniques के साथ लॉन्च करेंगे। स्विफ्ट की की बात करें तो वह इस मूल्य में सबसे अच्छी Car है।

3. कंपनी का लक्ष्य है कि वह भारत में 40 लाख नई लॉन्च Swift Car को 2028 तक मार्केट में उतारेगी।

वही सरकार का उद्देश्य है कि भारत के सभी लोगों के पास अपनी खुद की एक बेहतरीन कार हो और यह लक्ष्य 2047 तक पूरा हो सकता है।

भारत में 1000 लोगो को यात्रा करने के लिए सिर्फ 32 गाड़ियाँ हैं, बाकी विकसित देशों की बात करें तो जैसे अमेरिका, जापान आदि, वहीं 1000 लोगो को यात्रा करने के लिए सिर्फ 600 गाड़ियाँ हैं।

इस अनुपात से देखा जाए तो भारत अभी बहुत पीछे है। कंपनी का कहना है कि भारत में खुद की कार लेने वाले चाहिए बहुत है इसलिए हम उनको एक बजट कार लाने वाले हैं। और ये कार उनके सपने को पूरा करेगी।

Maruti Suzuki ने अपनी Long Term Plan बताई है कि हम चाहते हैं कि Every Year 10 लाख यूनिट कार का निर्माण करें। इससे खरीदने वालों की कोई दिक्कत नहीं हो।

Leave a Comment