Open Ai Launch किया खुद का SearchEngine: Google का क्या होगा?

1. अब गूगल का अंत होना पक्का है कैसे ?

सावधान हो जाइये अब आप गूगल को नहीं चला सकते हैं। कुछ दिनों के बाद आप अपने मोबाइल में गूगल सर्च नहीं चला सकते। इसके बदले आपको किसी दुसरे सर्च इंजन का उपयोग करना होगा। अभी तक गूगल तकरीबन 2 दशक से पुरे दुनिया में राज कर रहा है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसका अंत होने वाला है।

Credit: Google

क्योंकि बहुत सारी ऐसी कंपनी आने वाली है जो गूगल जैसा सर्च इंजन लांच करने वाले है। जो गूगल का अंत कर देगी। रिपोर्ट की माने तो कुछ साल पहले ही open Ai लॉन्च हुई है जो पुरा तकनीक को बदल दी है। Ai की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि क्या कहा जाए। कुछ भी लिखो और जवाब 1 सेकंड में बना बनाया मिल जाता है। Ai की दुनिया में सबसे आगे है Open Ai उसी ने चैट जीपीटी और सोरा जैसे Ai टूल्स लॉन्च किया। Open Ai ने ये घोषणा की है कि वह भी सर्च इंजन लॉन्च करने वाली है।

2. कौन सी कंपनी लांच करने वाली है ?

Credit: Google

Open Ai ने Chat GPT और Sora जैसे Ai Generative Text, Photo और Video टूल्स लॉन्च करने के बाद अब Search Engine Launch करने की प्लानिंग में है। हलाकी कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया है। रिपोर्ट्स की माने तो Google I/O launch करने वाली है ठीक उससे एक दिन पहले Open Ai सर्च इंजन को लांच करने वाली है। इस टूल्स में कुछ खास नहीं बस गूगल की तरह ही सर्च इंजन है। जो की Ai आधारित है|

क्या है ख़ास इस सर्च इंजन में रिपोर्ट्स की मुताबिक जब कोई सर्च करेगा तो रिजल्ट के साथ-साथ किसने इस बारे में बताया है और किस तरह की वेबसाइट है, यह सभी जानकारी देगा। नए फीचर्स में फोटो भी शामिल है यानी कि जैसे गूगल में सर्च करने पर आता है। रिपोर्ट्स के मुताबित गूगल से भी तेजी से सर्च इंजन खुल जाएगा। इसके अलावा जो भी आप खोजेंगे उसका सही जवाब मिलेगा।

3. Open Ai Search इंजन का क्या नाम दिया है ?

अभी तक गूगल में सर्च करने पर आपको बहुत से लिंक देखने को मिलेंगे लेकिन Open Ai ऐसा दावा किया है कि जब आप सर्च इंजन खोलकर सर्च करोगे तो आपको सीधे रिजल्ट देखने को मिलेंगे ना कि 10 तरह की लिंक। सच में अगर कोई ऐसा Features Search Engine में Launch करेगा तो यूजर्स को एक नया अनुभव देखने को मिलेगा। Open Ai सर्च इंजन जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। क्योंकि अभी ये कंपनी काफी आगे चल रही है, अगर इसने सर्च इंजन को लॉन्च कर दिया तो ये गूगल सर्च इंजन के लिए खतरा बन सकता है। अब जो लोग इस बारे में जानते हैं उनका बस यही सवाल है कि हम इस ओपन एआई सर्च इंजन को एक्सेस कैसे करें। अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि इस सर्च इंजन का नाम क्या रहेगा।

4. Search Engine का नाम और URL क्या रहेगा ?

वैसे लोगो का मानना है कि इस सर्च इंजन का नाम search.chatgpt.com हो सकता है। अगर आप इस URL को सर्च करेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो ये गूगल का मुकाबला कर सकता है लेकिन ऐसा समझना बिल्कुल गलत है क्योंकि गूगल जैसा धासू फीचर्स लाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। क्योंकि गूगल का सर्च इंजन एल्गोरिथम बाकी सभी सर्च इंजन से काफी अच्छा है। गूगल की सबसे ज्यादा कमाई उस साइट पर चलने वाले विज्ञापनों से होती है।

दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद

Leave a Comment