Iran के तरफ से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है ईरान के President और विदेश मंत्री की Helicopter Crash होने की वजह से मौत हो गई. इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस प्रकार से ईरान के प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री की मौत हुई है. क्योंकि यहां बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री की मौत हो गई है. जो बेहद ही दुखद खबर है ईरान के लिए.
Iran के President Ibrahim Raisi और विदेश मंत्री Hussain Amir इन दोनों की मौत Helicopter Crash में हो गई. हालांकि Iran Government के तरफ से अभी यह आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मौत हेलीकॉप्टर क्रैश से हुई है
रिपोर्ट्स की माने तो हेलीकॉप्टर क्रैश में Iran के President और विदेश मंत्री के अलावा और भी बहुत सारे बड़े पद वाले ऑफिसर्स मौजूद थे उनकी भी मौत हो गई है
एक न्यूज़ एजेंसी है जिसका नाम है Reuters उससे बातचीत करने की बाद यह पता चला कि Iran के President Ibrahim Raisi और विदेश मंत्री सहित कई ईरानी अधिकारी की मौत Helicopter Crash से हुई है ईरान की मीडिया Mehar News ने यह पुष्टि कर दी है और अपने चैनल पर यह घोषणा कर दी है कि ईरान के प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री सहित कई अधिकारियों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है.
ईरान के कुछ न्यूज़ एजेंसियां भारत के न्यूज़ एजेंसी Reuters को यह बताया की हेलीकॉप्टर जो क्रैश हुई है वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. वहां कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. अब सवाल यह उठ रहा है कि Iran के President और विदेश मंत्री किस देश की बनाई हुई Helicopter में बैठकर यात्रा कर रहे थे.
किस देश में बनी है यह हेलीकॉप्टर
खबर यह है कि ईरान के प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री सहित अधिकारियों ने अमेरिका में बनी Bell 212 मैं यात्रा कर रहे थे. ईरान के कुछ न्यूज़ एजेंसियां बता रही है कि जहां पर Helicopter दुर्घटनाग्रस्त हुई है. वहां हेलीकॉप्टर में सवार कोई भी व्यक्ति की जीवन संकेत नहीं मिल रही है. वह इतना खतरनाक जगह है जहां पर Helicopter Crash हुई है कि वहां बचाव टीम का पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि वहां हेलीकॉप्टर में सवार ईरान के प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री सहित जितने भी अधिकारियां उसमें सवार थे. उनका कोई भी जीवन संकेत नहीं मिल रहा है. बता दे की ईरान के प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री शाहिद अधिकारियों की मौत रविवार को Helicopter Crash में हुई है.
आखिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुई कैसे
रिपोर्ट्स के अनुसार जब हेलीकॉप्टर ने अपनी उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद उत्तर दिशा में घाना कोहरा होने की वजह से कुछ साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था. और जो हेलीकॉप्टर में रडार सिस्टम लगा हुआ था, वह भी फेल हो गया था. जिसके कारण पायलट को यह समझ में नहीं आ रही थी, और ना दिखाई दे रही थी कि आखिर हेलीकॉप्टर को हम कहां पर लैंड करावे या कहां पर उड़ान करावे. जब कोहरा ज्यादा हो गया था. रडार फेल होने के कगार पर आ गई थी. तब Helicopter को आसपास में हार्ड लैंडिंग कराई गई. इस हार्ड लैंडिंग की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार ईरान के प्रेसिडेंट ईरान अज़रबैजान सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद अपने देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में आ रहे थे इसी दौरान या घटना हुई थी.
किस कारण से President अज़रबैजान सीमा क्षेत्र में गए थे
फिलहाल ईरान की मीडिया अभी यह खुलासा नहीं की है कि ईरान के प्रेसिडेंट किस काम से अज़रबैजान सीमा क्षेत्र में गए थे. फिलहाल ईरान के लिए यह बेहद ही दुख भरी खबर है क्योंकि उसे देश के जो Head है उनकी मौत हो गई है