SSC MTS 2024 VACANCY OUT: जाने कब तक FORM FILL होगा

SSC MTS 2024 VACANCY OUT: जो भी विद्यार्थी एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो उनके लिए SSC MTS 2024 की वैकेंसी निकलने वाली है. वह इसमें अप्लाई करके अपना सरकारी नौकरी में जगह बना सकते हैं. SSC MTS 2024 की वैकेंसी हर साल SSC द्वारा निकाली जाती है. यह एक सेंट्रल गवर्नमेंट की पद है. इस पोस्ट में मैं आपको SSC MTS 2024 VACANCY के बारे में सभी डिटेल बताने वाला हूं.

SSC MTS 2024 VACANCY क्या है ?

SSC सरकारी नौकरी के लिए बहुत सारे एग्जाम लेते हैं उन्हीं में से एक है SSC MTS 2024 यानी मल्टीटास्किंग स्टाफ. अगर इसकी क्वालिफिकेशन की बात किया जाए तो, जो भी छात्र एवं छात्राएं दसवीं पास है वह इस एसएससी एमटीएस वैकेंसी 2024 में अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत अगर आपकी नौकरी लगती है तो आपको भारत के अनेकों मिनिस्टरीज में काम करने का मौका मिलेगा.

SSC MTS 2024 EDUCATION QUALIFICATION

SSC मेट्रिक लेवल से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक एग्जाम कंडक्ट करती है हर साल. लेकिन मैं यहां बात कर रहा हूं SSC MTS 2024 की जो भी विद्यार्थी मैट्रिक पास है वह इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SSC MTS 2024 AGE CRITERIA

भारत में किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए भारत सरकार ने एक Age Limit बनाई है. कोई भी गवर्नमेंट एग्जाम हो उसमें एज लिमिट 18 वर्ष से 37 वर्ष तक रहती है. SSC MTS 2024 के लिए गवर्नमेंट ने एज लिमिट लगाई है दो चरणों में.

पहले चरण में 18 से 25 वर्ष के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं.

दूसरा चरण है 25 से 27 वर्ष तक के स्टूडेंट इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं.

SSC MTS 2024 APPLICATION FEES

भारत में बहुत सारे गवर्नमेंट एग्जाम होती है और उन सभी एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए गवर्नमेंट एक एप्लीकेशन फीस लेती है. जिससे स्टूडेंट फॉर्म को अप्लाई करते हैं और वह कुछ फीस देते हैं ताकि उनका वैकेंसी में रजिस्ट्रेशन हो सके और उसी वैकेंसी के अनुसार जब भी भारत सरकार एडमिट कार्ड जारी करेगी तब वह अपने दिए गए सेंटर पर जाकर एग्जाम दे सकते हैं. अगर बात करें SSC MTS 2024 की एप्लीकेशन फीस की तो वह केवल ₹100 है. SSC ने अपने सभी वैकेंसी के लिए मेट्रिक लेवल से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक के एप्लीकेशन फीस केवल ₹100 ही लेती है.

SSC MTS 2024 VACANCY कब आएगी

SSC के द्वारा हर साल एग्जाम कैलेंडर को निकाला जाता है. जिसमें यह दिया जाता है कि कौन से एग्जाम किस डेट में लिया जाएगा. इस प्रकार SSC MTS 2024 की भी डेट SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है और वह डेट है 7 MAY, 2024 लेकिन फिलहाल यह वैकेंसी अभी तक जारी नहीं की गई है. इसके पीछे का कारण है कि हमारे देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रही है. 25 तारीख तक यह चुनाव चलने वाली है यानी 25MAY, 2024 तक उसके बाद ही SSC MTS 2024 की वैकेंसी निकाली जाएगी.

SSC MTS 2024 TOTAL POST

अगर SSC MTS 2024 की कुल पद की बात करें तो यह अभी क्लियर नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान लगाकर अगर मैं बताऊं तो लगभग 5000 प्लस वैकेंसी आने वाली है. क्योंकि 2022 में यह वैकेंसी 15000 प्लस आई थी. 2023 में 1100 प्लस आई थी. और यह उम्मीद बताई जा रही है कि 2024 में SSC MTS 2024 की कुल पद 5000 प्लस आने वाली है.

SSC MTS 2024 EXAM कब होगा

SSC MTS 2024 की वैकेंसी जून की शुरुआती सप्ताह में आएगी. इस वैकेंसी को भरने के लिए SSC 30 दिनों की टाइम देती है. इसके अंदर आपको फॉर्म फिल कर लेनी चाहिए. वही बात करें एग्जाम की तो SSC अपने सभी एग्जाम को FORM FILL  होने के बाद 3 महीना के अंदर ले लेती है. SSC MTS 2024 की एग्जाम जुलाई और अगस्त में हो सकती है.

SSC MTS 2024 की RESULT कब आएगी

भारत सरकार में कोई सबसे फास्ट रिजल्ट देता है, तो वह SSC है. यह बहुत सारे एग्जाम कंडक्ट करती है जिसका रिजल्ट बहुत जल्द निकाल देती है. MTS  2024 की रिजल्ट सितंबर नवंबर तक आ सकती है.

Leave a Comment